ताजा खबर

मरीजों को फल और चिल्हर के नाम पर 22 हजार ठगे
08-Jul-2020 2:01 PM
मरीजों को फल और चिल्हर के नाम पर 22 हजार ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
शहर के बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय के सामने फल के फुटकर व्यापारी के साथ एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मरीजों को फल और चिल्हर पैसे देने के नाम पर एक अंजान व्यक्ति ने कारोबारी से 22 हजार रुपए लिया और उसके बाद वहां से गायब हो गया। पीडि़त कारोबारी ने कल बसंतपुर थाना में मामले की शिकायत की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गोपीराम देशलहरे (58 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट कराया कि वह जिला अस्पताल के सामने गेट के पास फल दुकान लगाता है। कल 7 जुलाई को करीब 2.30 बजे एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी में आया और मुझे आश्रम में फल देना है, 10 किलो सेब, 10 किलो अनार, 10 दर्जन केला पैक कर दो। मैं फल तौलने लगा, तभी उक्त व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास 500-500 के रुपए के नोट हो तो मुझे दो मैं तुम्हे 2000-2000 रुपए का नोट देता हूं, बोला। मैं उक्त व्यक्ति को 500-500 रुपए के कुल 44 नोट कुल 22 हजार रुपए दिया, पैसा मांगने पर भाग नहीं रहा हूं बोला और मुझे फल तौलने में उलझाकर मुझसे 22  हजार रुपए ठगी कर स्कूटी में भाग गया। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति के चेहरे में चेचक का दाग, रंग सांवला, तगड़ा बदन, आसमानी टी-शर्ट, काला पेंट पहना था। उसकी उम्र करीबन 50 वर्ष का रहा होगा। बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की रिपोर्ट हुई है। जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news