ताजा खबर

रात 8 बजे पीएचसी उतई में डॉक्टर-स्टाफ नदारद, सूचना पर घंटे भर बाद पहुंचे, बिना इलाज भेजा जिला अस्पताल
08-Jul-2020 2:16 PM
रात 8 बजे पीएचसी उतई में डॉक्टर-स्टाफ नदारद, सूचना पर घंटे भर बाद पहुंचे, बिना इलाज भेजा जिला अस्पताल

लेखराम सोनवानी

उतई, 8 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र नगर पंचायत उतई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे आपातकालीन सुविधा लिखा जरूर हैं, परंतु समय पर न डॉक्टर न ही स्टाफ मौजूद रहता है।

मंगलवार को 60 वर्षीय बल्लू दोपहिया वाहन से उतई से अपने ग्राम कुम्भली जा रहे थे, तभी गड़ाडीह के पास रेत में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गए, जिससे बल्लू को सिर पर गंभीर चोटें आई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सतीश पुरिया द्वारा घायल को रात 8 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई लाया गया। उस समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न ही एक नर्स थी, न ही डॉक्टर। 

‘छत्तीसगढ़’ प्रतिनिधि उस वक्त अस्पताल में मौजूद थे। बल्लू की हालत को देखते हुए उन्होंने प्रभारी डॉ. अनिल अग्रवाल को फोन पर सूचित किया। उसके आधे घण्टे बाद दो नर्स आर्इं व एक घण्टे के बाद डॉक्टर, जो बिना प्राथमिक उपचार किए  ही घायल को दुर्ग जिला अस्पताल भेज दिया गया।
 
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा पूछने पर डॉ.अनिल अग्रवाल, प्रभारी चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतई ने बताया कि सभी स्टाफ को समय पर ड्यूटी आने आदेश दिया गया है, इसके बावजूद अगर कोई स्टॉफ समय पर मौजूद नहीं रहता है, उसकी जांच कर उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा इस बात को उच्च अधिकारी तक भी ले जाया जाएगा।
 
सीएमएचओ डॉ. गम्भीर सिंह ठाकुर का कहना है कि अगर कोई भी नर्स डॉक्टर जो अपने ड्यूटी समय पर उपस्थित नहीं रहेगा उस कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news