खेल

टेलर को कप्तानी से हटाना सबसे मुश्किल दौर, पर अफसोस नहीं-माइक हेसन
08-Jul-2020 3:21 PM
 टेलर को कप्तानी से हटाना सबसे मुश्किल दौर, पर अफसोस नहीं-माइक हेसन

ऑकलैंड, 8 जुलाई । न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने स्वीकार किया कि 2012 में रोस टेलर को कप्तान पद से हटाना उनके करियर का सबसे मुश्किल दौर था। उन्होंने कहा कि इसे बेहतर तरीके से निबटा जा सकता था, लेकिन उन्हें इस विवादास्पद फैसले पर खेद नहीं है। टेलर ने 2012 में सभी प्रारूपों में कप्तान पद छोड़ दिया था क्योंकि हेसन ने उनसे सीमित ओवरों की कप्तानी ब्रैंडन मैक्कुलम को सौंपने के लिए कहा था। 

माइक हेसन ने स्काई स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, निश्चित तौर पर यह मेरे कोचिंग करियर का सबसे मुश्किल दौर था। उन्होंने कहा, मैं उन कारणों के बारे में सोचता हूं, जिनकी वजह से मैं कोच हूं। कई बार मैं रात में खुद से पूछता हूं कि क्या मैंने सही कारणों से फैसला किया, क्योंकि मुझे लगता था कि इससे टीम को फायदा होगा।

यह 45 वर्षीय कोच अभी इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट संचालन निदेशक हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस पूरे घटनाक्रम को बेहतर तरीके से संभाल सकते थे। हेसन ने कहा, वह वास्तव में बुरा दौर था। लेकिन मुझे अपने फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन मुझे निश्चित तौर पर इसके परिणामों और लोगों ने इसे जिस तरह से समझा, उस पर खेद है।
उन्होंने कहा कि टीम के अंदर ही कुछ ऐसे लोग थे, जो दोनों पक्षों में अपना समर्थन दिखाकर आग में घी डालने का प्रयास कर रहे थे। हेसन ने कहा, रोस जिस दौर से गुजरा उससे मुझे उसके प्रति सहानुभूति है और यह वास्तव में पूरी टीम के लिए मुश्किल दौर था। हमारे साथ कुछ ऐसे भी लोग थे, जो दोनों पक्षों के प्रति हमदर्दी जताकर आग में घी डालने का प्रयास कर रहे थे।

उन्होंने कहा, मेरा आज भी मानना है कि वह सही फैसला है। क्या उसे बेहतर तरह से किया जा सकता था। बेशक ऐसा हो सकता था। हेसन ने कहा कि यह फैसला गलत समय पर किया गया था, क्योंकि टीम ने तब श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी और टेलर ने उसमें एक जीनियस की तरह प्रदर्शन किया था। ब्रैंडन मैक्कुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने सभी प्रारूपों में सफलता हासिल की। इनमें 2015 का विश्व कप भी शामिल है, जिसमें टीम उप विजेता रही थी।(एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news