ताजा खबर

रावांभाठा की इस्पात फैक्ट्री में हादसा गर्म लोहे से 13 मजदूर झुलसे, 3 गंभीर
08-Jul-2020 3:57 PM
रावांभाठा की इस्पात फैक्ट्री में हादसा गर्म लोहे से 13 मजदूर झुलसे, 3 गंभीर

फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई।  
राजधानी रायपुर के रावांभाठा स्थित इंडियन इस्पात फैक्ट्री में बीती शाम गर्म लोहे की चपेट में आकर 13 मजदूर झुलस गए। इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूरों का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। दूसरी तरफ पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में लगी है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक इंडियन इस्पात फैक्ट्री में शाम क्रेन ऑपरेटर समेत 13 मजदूर काम पर लगे थे, तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूटकर नीचे गिर गया। इससे चारों तरफ आग फैल गई और यहां काम करने वाले सभी 13 मजदूर उसकी चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ समय बाद इन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
 
हादसे में क्रेन ऑपरेटर कृष्णा राय, प्रकाश दास और श्रीनिवास राय की हालत गंभीर बताई जा रही है। खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय अधिकांश मजदूरों की छुट्टी हो गई गई थी। बस, इतने ही मजदूर काम पर लगे थे। यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मशीनों का सही रख-रखाव न करने की वजह से हुआ है। उसके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news