खेल

छेत्री ने प्लैंक को बनाया और मुश्किल, कोहली को दिया चैलेंज
09-Jul-2020 6:22 PM
छेत्री ने प्लैंक को बनाया और मुश्किल, कोहली को दिया चैलेंज

नई दिल्ली, 9 जुलाई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस और वर्कआउट से युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं। विराट अपने रूटीन वर्कआउट में ट्विस्ट लाकर अपने स्तर और ऊपर उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हार्दिक पांड्या के दिए गए फ्लाइंग पुश अप्स में ताली जोड़कर उसे और मुश्किल बनाया। अब भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने उन्हें एक और मुश्किल प्लैंक का चैलेंज दिया है। अब देखना होगा कि विराट इस चैलेंज को कैसे और कब पूरा करते हैं।

सुनील छेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दो बड़े बॉल्स के सहारे प्लैंक करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बॉल पर छेत्री के हाथ हैं तो दूसरे पर पैर और इन्हीं पर वह खुद को बैलेंस कर प्लैंक कर रहे हैं। यह काफी मुश्किल है, क्योंकि गेंदों पर शरीर को इस तरह से बैलेंस करना आसान नहीं है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील छेत्री ने लिखा- विराट कोहली मैंने देखा, आपने कुछ दिनों पहले एक चैलेंज दिया था। इसलिए अब मैं भी ऐसा कर रहा हूं। आप भी ऐसा करके दिखाइए। मुझे लगता है कि इसमें कोई ताली बजाना शामिल नहीं होगा! यह जितना दिख रहा है, उससे थोड़ा ज्यादा मुश्किल है। 

लॉकडाउन के दौरान भी विराट कोहली ने अपना अधिकतर समय वर्कआउट और खुद को फिट बनाए रखने में बिताया है। विराट की फिटनेस ऐसी है कि वो किसी भी समय इंटरनैशनल मैच खेलने के लिए तैयार रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार युनूस ने भी विराट कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की थी। 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा था, विराट ने दुनिया भर में खिलाडिय़ों के लिए फिटनेस का आधार स्थापित किया है। मुझे लगता है कि इसे हराना मुश्किल है और इस कारण से भी आपको विराट के बारे में सब कुछ पसंद आता है। वह फिट है, वह सबसे अच्छे हैं,वह एक फाइटर हैं इसीलिए हम सभी उन्हें पसंद करते हैं।(लाइव हिन्दुस्तान )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news