सामान्य ज्ञान

कश्मीर-द वाजपेयी ईयर्स
10-Jul-2020 12:02 PM
 कश्मीर-द वाजपेयी ईयर्स

ए.एस. दुलत और आदित्य सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक ‘कश्मीर- द वाजपेयी ईयर्स’ इन दिनों चर्चा में है। इस किताब में भारत के सबसे खूबसूरत लेकिन संकटग्रस्त राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए 1998 और 2004 के बीच वाजपेयी सरकार द्वारा शुरू की गई पहल को केंद्रित किया गया है।
श्री दुलत,  वाजपेयी सरकार के दौरान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2002 में रॉ के प्रमुख पद से सेवानिवृत होने के बाद  जनवरी 2001 से मई  2004 तक कश्मीर मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार के रूप में काम किया। 
वहीं आदित्य सिन्हा फरवरी 1987 तक एक पत्रकार रहे। उन्होंने न्यू इंडियन एक्सप्रेस और डीएनए के मुख्य सम्पादक के रूप में भी काम किया। उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में आत्मकथा फारूक अब्दुल्लाह- कश्मीर स प्रोडिगल सन (1996) और डेथ ऑफ़ ड्रीम्स-ए टेररिस्ट स टेल (2000) शामिल है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news