राष्ट्रीय

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर अमरीका ने लगाई रोक,
10-Jul-2020 7:36 PM
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर अमरीका ने लगाई रोक,

पायलटों को लेकर चिंता

अमरीका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस या पीआईए के चार्टर विमानों के अमरीका आने पर रोक लगा दिया है.

अमरीकी परिवहन मंत्रालय ने पाकिस्तानी पायलटों के प्रमाणपत्रों को लेकर फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए) की जताई गई चिंता के बाद ये आदेश जारी किया है.

पाकिस्तानी पायलटों को अचानक बैन क्यों करने लगे कई देश

विमान ट्रेनी के हवाले कर सो गया पायलट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पाकिस्तान में बीते महीने हुई एक जांच में पाया गया कि उसके एक-तिहाई पायलटों ने अपनी योग्यता संबंधित ग़लत जानकारियाँ और काग़ज़ात दिखाए थे.

यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ़्टी एजेंसी ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के संचालन को छह महीने के लिए रोक दिया है.

हालांकि इस संदर्भ में पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइन्स की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने अमरीका के प्रतिबंधों की पुष्टि की है और कहा है कि यह एयरलाइन्स के भीतर चल रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेगा.

क्यों बैन हैं पाकिस्तानी पायलट

इससे पहले जून में वियतनाम के विमानन प्राधिकरण ने कहा था कि स्थानीय एयरलाइंस के लिए काम कर रहे सभी पाकिस्तानी पायलट को हटा दिया गया है.

जबकि यूरोपीय संघ के उड्डयन प्राधिकरण ने भी 32 सदस्य देशों को फ़र्जी लाइसेंस मामले में सलाह दी है कि वे ऐसे पायलटों की सेवाएँ न लें. ये क़दम ऐसे वक़्त में उठाया गया है जब वैश्विक नियामकों ने चिंता जताई थी कि कुछ पायलट "संदिग्ध" लाइसेंस इस्तेमाल कर रहे हैं.

दरअसल, हाल में वैश्विक एयरलाइंस संस्था आईएटीए ने कहा था कि पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के पायलटों के लाइसेंस में अनियमितताएं पाई गई हैं, "जो सेफ्टी कंट्रोल में गंभीर चूक है." इसके बाद पाकिस्तान ने पिछले हफ़्ते कहा था कि वो उन 262 एयरलाइन पायलटों को हटा रहा है, जिनकी विश्वसनीयता फर्ज़ी हो सकती है.

पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री ग़ुलाम सरवर ख़ान ने उस दौरान संसद में कहा था कि बड़ी संख्या में पेशेवर पायलटों के पास फ़र्जी लाइसेंस या उन्होंने परीक्षाओं में धोखेबाज़ी की है.

ग़ुलाम सरवर ख़ान ने ये भी कहा था कि जाँच में ये पाया गया है कि 860 पायलटों में से 260 से ज़्यादा के पास या तो फ़र्जी लाइसेंस थे या उन्होंने परीक्षाओं में धांधली की थी.

इस साल मई में कराची में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 97 लोग मारे गए थे.

हादसे की जाँच के लिए गठित की गई कमेटी की शुरुआती रिपोर्ट में ये कहा था कि हादसे के लिए एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (एटीसी) और पायलट ज़िम्मेदार थे.

ग़ुलाम सरवर ख़ान ने संसद को बताया था कि वे प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि पायलट और को-पायलट दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बारे में बातचीत कर रहे थे और इसी कारण हवाई जहाज़ के पायलटों का ध्यान बंट गया था.(bbc) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news