राष्ट्रीय

मोदी ने ‘मन की बात’ के लिए फिर मांगे सुझाव
11-Jul-2020 1:23 PM
मोदी ने ‘मन की बात’ के लिए फिर मांगे सुझाव

नई दिल्ली, 11 जुलाई (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से हर माह प्रसारित किए जाने वाले अपने कार्यक्रम के लिए ‘मन की बात’ देश की जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं। इस माह ‘मन की बात’ का प्रसारण 26 जुलाई को किया जायेगा। इसके पहले भी मोदी ने मन की बात के लिए लोगों के सुझाव मांगे थे।

श्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, मैं इसको लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आप इस बात से अवगत होंगे कि छोटी-छोटी प्रेरणा के सामूहिक प्रयास किस तरह सकारात्मक बदलाव लाते हैं। आप निश्चित तौर पर ऐसी पहलों के बारे में भी जानते होंगे जिन्होंने लोगों के जीवन में बदलाव लाया। कृपया इस माह 26 जुलाई को प्रसारित की जाने वाली मन की बात के लिये अपने सुझाव साझा करें।

श्री मोदी ने लिखा कि मन की बात के लिए सुझाव कई माध्यम से दिए जा सकते हैं। यह सुझाव 1800117800 पर रिकार्ड कराए जा सकते हैं। सुझाव के लिए विशेष रुप से सृजित खुले मंच ‘नमो ऐप’ पर उन्हें साझा किया जा सकता है और ‘माईजीओवी’ पर भी लिखा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news