अंतरराष्ट्रीय

बोलीविया सीनेट की अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
11-Jul-2020 1:32 PM
बोलीविया सीनेट की अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

ब्यूनस आयर्स, 11 जुलाई (स्पूतनिक)। बोलीविया सीनेट की अध्यक्ष मोनिका एवा कोपा ने कहा है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रही हैं।

सुश्री कोपा ने ट्वीट कर कहा, मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं महामारी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और कुछ समय के लिए अलग-थलग रहूंगी। मेरी हालत स्थिर है लेकिन मैं अपने कर्तव्य का पालन करुंगी और अपना काम करती रहूंगी।

बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज चावेज, स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इनका इलाज जारी है।

बोलीविया में कोरोना के अब तक 44000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1600 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news