खेल

काली जिंदगियों के बचाव में उतरे सैमी
11-Jul-2020 4:07 PM
काली जिंदगियों के बचाव में उतरे सैमी

नई दिल्ली, 11 जुलाई । वेस्टइंडीज के टी20 वल्र्ड कप विजेता कप्तान डेरेन सैमी ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम)' पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाडिय़ों द्वारा आलोचना का सामना कर रहे लुंगी नगिदी का समर्थन किया है। हरफनमौला सैमी उन क्रिकेटरों में शामिल है, जिन्होंने क्रिकेट में नस्लवाद के मुद्दे को सबसे पहले उठाया था।

सैमी ने ट्विटर पर लिखा कि नगिदी की आलोचना से पता चलता है कि इस मुद्दे पर बोलना क्यों जरूरी है। सैमी ने ट्वीट किया, 'यह तथ्य है कि कुछ पूर्व खिलाडिय़ों को 'बीएलएम' आंदोलन पर नगिदी के रुख से परेशानी है, यही कारण है कि हम अश्वेत लोगों के मुद्दे पर यहां हैं। हम तुम्हारे साथ हैं।'

इस हफ्ते की शुरुआत में नगिदी ने कहा था, नस्लवाद का मुद्दा कुछ ऐसा है जिसे हमें वैसे ही बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है जैसे बाकी दुनिया कर रही है।'
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरों पैट सिमकॉक्स, बोएटा डिप्पेनार और विकेटकीपर रूडी स्टेन को हालांकि उनकी बात नागवार गुजरी, जिन्होंने देश के श्वेत किसानों पर हो रहे हमले के मुद्दे पर चुप रहने पर नगिदी पर निशाना साधा था।
इन खिलाडिय़ों ने कहा था कि नस्लवाद के खिलाफ 'बीएलएम'मुद्दे का साथ देने चाहिए, लेकिन अपने देश के श्वेत किसानों की जानवरों की तरह हत्या पर चुप्पी साधने वालों का वे समर्थन नहीं कर सकते।(आजतक)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news