खेल

सफल होने पिता ने दिया था 2 साल अल्टीमेटम-फेडरर
12-Jul-2020 4:16 PM
सफल होने पिता ने दिया था 2 साल अल्टीमेटम-फेडरर

ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड), 12 जुलाई । स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि खेलों में सफल होने के लिए उनके पिता ने उन्हें दो साल का अल्टीमेटम दिया था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने कहा कि शुरुआती दिनों में जब उनके माता-पिता ने उन्हें पेशेवर बनने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन दिया, तो उन्हें यकीन नहीं था कि उनके बेटे को प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में सफलता मिलेगी। 

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 फेडरर ने डिए जीट से कहा, मेरे माता-पिता ने मेरी टेनिस कोचिंग का भुगतान करने के लिए एक वर्ष में 30,000 स्विस फ्रैंक (आज की कीमत के हिसाब से करीब 24 लाख रुपये) खर्च किए। लेकिन एक पेशेवर खिलाड़ी बनने की मेरी क्षमता पर उन्हें संदेह था। 

उन्होंने कहा, जब मैं 16 साल का था, तो मैंने उनसे पूछा कि टेनिस में 100 फीसदी शामिल होने के लिए क्या मुझे स्कूल छोड़ देना चाहिए। मेरे पिता ने मुझे सफल होने के लिए दो साल दिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं असफल रहा या पेशेवर खिलाड़ी नहीं बन पाया, तो मुझे स्कूल वापस जाना पड़ेगा। मैंने उनसे कहा कि मुझ पर भरोसा रखिए और किस्मत से मैं जूनियर में वल्र्ड नंबर 1 बन गया।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news