मनोरंजन

रोहित शेट्टी ने खाकीधारी कोरोना वॉरियर्स के लिए उपलब्ध कराए 11 होटल
12-Jul-2020 4:55 PM
रोहित शेट्टी ने खाकीधारी कोरोना वॉरियर्स के लिए उपलब्ध कराए 11 होटल

देश और दुनिया में कोरोना का कहर दिन, प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के काम में लगी हुई हैं। इस महामारी से निपटने के लिए बहुत से लोगों ने अपनी तरफ से सरकार की मदद करने की कोशिश की है।

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी कोरोना काल में कोरोना वारियर्स की मदद करने की लगातार कोशिश की है। हाल ही में उन्होंने मुंबई में खाकीधारी कोरोना वारियर्स की मदद के लिए अपनी तरफ 11 होटल उपलब्ध कराए हैं। इस बात की जानकारी रोहित शेट्टी ने नहीं बल्कि मुंबई के पुलिस कमिशनर परम बीर सिंह  ने ट्वीट कर दी है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि, 'हम रोहित शेट्टी को धन्यवाद देते हैं, जो कोरोना महामारी की शुरुआत से ही खाकी वर्दीधारी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए निरंतर समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने मुंबई में हमारे ऑन ड्यूटी कर्मियों के लिए असीमित उपयोग के लिए 11 होटलों की सुविधा दी है।' इससे पहले भी रोहित शेट्टी मुंबई पुलिस के ऑन ड्यूटी कोरोना वॉरियर्स के लिए 8 होटल उपलब्ध करा चुके हैं

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news