कारोबार

पर्यटन मंत्रालय का ऑनलाइन प्रशिक्षण
13-Jul-2020 4:59 PM
पर्यटन मंत्रालय का ऑनलाइन प्रशिक्षण

रायपुर, 13 जुलाई।  देशी विदेशी पर्यटकों को भारत के पर्यटन स्थलों की विशेष जानकारी प्रदान करने, पर्यटकों में भारत के पर्यटन स्थलों के प्रति और अधिक रूचि पैदा करने तथा पर्यटन के विभिन्न आयामों को और अधिक समृद्ध करने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार अब इच्छुक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटक-समन्वयक के रूप में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

छत्तीसगढ़ के ऐसे इच्छुक महिला एवं पुरूष उम्मीदवार जो 18 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम आयु के हो एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10़2 अथवा समकक्ष अर्हता रखते हो तथा पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाश कर पर्यटन को और अधिक रूचिकर बनाते हुए पर्यटन स्थलों एवं पर्यटकों के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य कर सके, उन्हें पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पर्यटक-समन्वयक के रूप में सेवाएं प्रदान करने हेतु अधिकृत किया जावेगा।  

एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रशिक्षित, पर्यटक-समन्वयकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सीधे राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु जोड़ा जायेगा। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु छत्तीसगढ़ के इच्छुक उम्मीदवार (महिला/पुरूष) पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट एवं पोर्टल से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news