सामान्य ज्ञान

अमरीका में कभी चलता था दस हजार डॉलर और एक लाख डॉलर का नोट
14-Jul-2020 12:17 PM
अमरीका में कभी चलता था दस हजार डॉलर और एक लाख डॉलर का नोट

आज भले ही अमेरिका में सबसे बड़ा नोट 100 डॉलर का हो लेकिन एक जमाना था जब अमेरिका में दस हजार डॉलर और एक लाख डॉलर का भी नोट होता था। 
सिर्फ 100 डॉलर तक का ही नोट रखने का फैसला 1960 के दशक में लिया गया। 14 जुलाई 1969 को अमेरिका के वित्त मंत्रालय और फेडरल रिजर्व सिस्टम ने घोषणा की कि 500, 1 हजार , 5 हजार और 10 हजार  डॉलर के नोटों का इस्तेमाल तुंरत प्रभाव से रोक दिया जाएगा क्योंकि इनका उपयोग बहुत कम हो रहा है। हालांकि 1969 के साल में ये नोट जारी किए जाते रहे। इन्हें 1945 में आखिरी बार प्रिंट किया गया था।
अमेरिका में जो सबसे बड़ा नोट सरकार ने छापा था वह एक लाख डॉलर का गोल्ड सर्टिफिकेट था। यह सीरीज 1934 में बनी थीॉ। ये नोट 18 दिसंबर 1934 से लेकर 9 जनवरी 1935 तक छापे गए। ये सिर्फ अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक के ट्रेजरर यानी खजांची ही दे सकते थे और वह भी इतने ही मूल्य की सोने की ईंटें दिए जाने पर। ये नोट सिर्फ इन रिजर्व बैंकों के बीच लेन देन के लिए इस्तेमाल होते थे। आम जनता के लिए ये नहीं थे। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम शुरू होने के कारण बहुत ज्यादा कैश लेने देने की प्रथा धीरे-धीरे कम हो गई। काले धन और 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news