कारोबार

व्यापारिक संगठनों की सर्व सहमति, रायपुर जिले की सभी दुकानें शाम 7 तक -कैट
14-Jul-2020 4:51 PM
व्यापारिक संगठनों की सर्व सहमति, रायपुर जिले की सभी दुकानें शाम 7 तक -कैट

रायपुर, 14 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रायपुर सहित  प्रदेश में करोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप से व्यापारी संगठनों  की कलेक्टर, एसएसपी और ननि आयुक्त के साथ बैठक हुई।

कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि जिला कलेक्टर, एस.पी. एवं नगर निगम आयुक्त ने बताया कि रायपुर में करोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  यही स्थिति रही तो आने वाले समय में यह और विकराल रूप ले सकती है। सभी व्यापारियों एवं नागरिकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जबकि अधिकतर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। 

श्री पारवानी ने बताया कि कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन एवं व्यापारियों को मिलकर करोना को रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस करोना महामारी के संयम में सभी व्यापारी संगठनो ने शुरू से ही जब से लॉकडाउन हुआ था तब से ही प्रशासन के हर कदम में अपना साथ दिया। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य आज भारत में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी स्थिती में है। जिसमें व्यापारियों ने शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। जिसकी उन्होंने प्रशंसा की और आगे भी करोना की लड़ाई में हर संभव प्रयास के लियें व्यापारियों का साथ मंागा। वहां उपस्थित स्वास्थ अधिकारियों की टीम ने करोना के संबंध में आंकड़ों के साथ वर्तमान स्थिति बताई। 

श्री पारवानी ने बताया कि प्रत्येक व्यापारी एवं नागरिक स्वत: ही मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखे, सेनेटाईज करने एवं निश्चित अवधि में अपने हाथ धोने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लंबी लड़ाई बाकी है।  कैट लगातार होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं सोशल मिडिया के द्वारा व्यापारियों एव ंनागरिकों में जागरूकता फैला रही है।

श्री पारवानी ने बताया कि कैट के साथ विभिन्न व्यापारिंक संगठनों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि रायपुर शहर में व्यापार हेतु आज शाम 7 बजे  तक व्यापार करने की समयावधि निश्चित की गई है। ताकि व्यापारी, उनका स्टॉफ और ग्राहक समय पर घर पहुंच सकें और शासन द्वारा बनाये गये नियमों और आदेशों का पालन हो सकें। इसमें अतिआवश्यक सामाग्री अर्थात मेडिकल, दूध, सब्जी एवं फल को छूट रहेगी।

श्री पारवानी ने बताया कि कैट, चेम्बर तथा रायपुर के प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अजय अग्रवाल, राम मंधान, जय नानवानी, अजीत सिंह कैम्बों, राजेन्द्र जग्गी, विजय चैधरी, श्री निवास रेडडी, चन्दर विधानी, रविन्द्र सिंह चांवला, राजेश वासवानी,  हरमैल सिंह छज्जर एवं अन्य मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news