कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल में लहरा सफलता का परचम शत-प्रतिशत परीक्षाफल, ऐसा प्रदर्शन दोहराएंगे-प्राचार्य
21-Jul-2020 6:02 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में लहरा सफलता का परचम शत-प्रतिशत परीक्षाफल, ऐसा प्रदर्शन दोहराएंगे-प्राचार्य

कांकेर, 17 जुलाई। जे पी इंटरनेशनल स्कूल ने अल्प समय मे ही सुरक्षित परिवेश मे शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करते हुये विद्यार्थियों को उचित मंच देने का प्रयास किया। जिसका अंदाजा इस वर्ष सी बी एस ई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रदर्शन से लगाया जा सकता है ।  जे पी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने प्रबंधन, प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा पालकों के मार्गदर्शन मे सी बी एस ई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा मे अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। 

विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त किए। जिसमे से मास्टर हर्ष मोटवानी ने 94.6 प्रतिशत, कु खुशी हिरदानी 93.17 प्रतिशत तथा मास्टर विवेक जैन ने 90.8 प्रतिशत  अंक अर्जित किया तथा साथ ही साथ विद्यालय के मास्टर हर्ष मोटवानी तथा खुशी हिरदानी ने कांकेर जिले मे क्रमश: तृतीय व पंचम स्थान रखते हुये विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया । विद्यालय के लगभग 63 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान अर्जित किया । इनके अलावा छात्रावास पर रहकर विद्यार्जन कर रहे विद्यार्थियों मे से 22 विद्यार्थियों ने  सी बी एस ई द्वारा आयोजित परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की तथा छात्रावास पर रहकर विद्यार्जन कर रहे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । छात्रावास पर रहकर विद्यार्जन कर रहे मास्टर विवेक जैन ने 90.8 प्रतिशत कु प्रीति नाग ने 89.4 प्रतिशत तथा कु वीणा जैन ने 83.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया । इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमेन श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशकद्वय श्री संदीप गिदवानी, श्री शंकर गिदवानी ने प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यार्थियों तथा उनके माता- पिता को बधाइयाँ दी तथा विद्यालय के शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, प्राचार्य व उप प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम तथा पालको के योगदान को सराहा तथा बधाई दी ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news