कारोबार

रियलमी 6आई दो वैरिएंट्स में 31 जुलाई से उपलब्ध
25-Jul-2020 4:38 PM
रियलमी 6आई दो वैरिएंट्स में 31 जुलाई से उपलब्ध

रायपुर, 25 जुलाई। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने रियलमी 6 सीरीज का नया सदस्य, रियलमी 6आई प्रस्तुत किया। यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ सुगम अनुभव प्रदान करेगा। रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी90टी है, जो 12एनएम प्रोसेस द्वारा फैब्रिकेट किया गया है। इसमें 6.5 इंच का 90 हटर््ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 4300एमएएच की बैटरी है तथा यह बॉक्स में 20 वॉट के चार्जर के साथ आता है, हालांकि यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है। रियलमी 6आई का डिज़ाईन प्रकृति की सहजता से प्रेरित है। इसका लुक काफी ट्रेंडी एवं स्टाईलिश है। यह दो कलर वैरिएंट्स-लुनार व्हाईट एवं एक्लिप्स ब्लैक में उपलब्ध होगा। 

लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं सीईओ, रियलमी इंडिया ने कहा हम भारत में अपने बहुमूल्य ग्राहकों को रियलमी 6 सीरीज में नई प्रस्तुति, रियलमी 6आई देकर बहुत उत्साहित हैं। यह दो वैरिएंट्स - 4जीबी प्लस  64जीबी में 12,999 रु. में और 6जीबी प्लस 64जीबी में 14,999 रु. में उपलब्ध है, 14,999 रु. पहली सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे , रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं रॉयल क्लब पार्टनर्स पर उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news