सामान्य ज्ञान

गंजनी
27-Jul-2020 11:46 AM
गंजनी

गंजनी एक प्रकार का औषधीय पौधा है। कई भाषाओं में इसके विभिन्न नाम हैं। हिन्दी- गंजनी, सुगन्धवाला, संस्कृत-- गुच्छ, कुतृण, मराठी- सुगन्ध गवत, गंधेबेल, उशाधन , बंगला- कामाखेर, अंग्रेजी, सिट्रोनेला, लैटिन- एण्ड्रोपोगन, नाड््रस । गंजनी सांस को ठीक करने वाला, वात को नष्ट करने वाला और उत्तेजक होता है। यह अफारा (पेट का फूलना)और आंतों का दर्द को ठीक करने वाला, पेशाल की मात्रा को बढ़ाने वाला और मोटापा को कम करने वाला और प्यास को दूर करने वाला होता है।   

गंजनी (सिट्रोनेला) का तेल गंजनी घास से निचोड़ा एक सुगंधित तेल है। यह तेल काफी आसानी से मच्छर के काटने से बचाता है। इतना, कि कई लोग इसके प्रयोग का सहारा लेते हैं बजाय कि रासायनिक एजेंटों का। केवल इतना करने की ज़रूरत है कि एक मोमबत्ती में इसके एक्सट्रैक्ट को डालें या एक वेपराइजऱ में और आप मच्छरमुक्त रहेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news