खेल

फैन ने ली रऊफ के साथ सेल्फी, बाद में क्रिकेटर निकला पॉजिटिव
29-Jul-2020 6:16 PM
फैन ने ली रऊफ के साथ सेल्फी, बाद में क्रिकेटर निकला पॉजिटिव

नई दिल्ली, 29 जुलाई। हर फैन की कोशिश जिंदगी में एक बार अपने हीरो से मिलने की होती है और कई फैंस की किस्मत भी अच्छी होती है कि उन्हें अपने हीरो को न सिर्फ करीब से देखने का मौका मिलता है, बल्कि सेल्फी लेने और बात करने का भी समय मिल जाता है। मोहम्मद शाहाब खौरी इन्हीं फैंस में से एक रहे, जिन्हें पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला।

सेल्फी लेने के बाद फैन के मन मे सवाल उठा कि आखिर क्यों हारिस रऊफ पाकिस्तान में ही हैं। टीम के साथ इंग्लैंड नहीं गए। इसका जवाब खोजने के लिए फैन ने गूगल सर्च किया।

हालांकि स्टार गेंदबाज के साथ सेल्फी लेने की इस फैन की खुशी जल्द ही चिंता में बदल गई। दरअसल फैन को बाद में मालूम चला कि उसने जिस क्रिकेटर के साथ सेल्फी ली है, वो कोरोना से संक्रमित हैं। दरअसल इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाडिय़ों का कोरोना टेस्ट करवाया था और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रऊफ को इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था।

दरअसल रऊफ के साथ सेल्फी लेने के बाद फैन को यह देखकर हैरानी हुई कि आखिर क्यों वो पाकिस्तान में ही हैं और टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं गए। इसके बाद फैन ने गूगल पर सर्च किया और फिर उसे मालूम चला कि रऊफ कोरोना से संक्रमित हैं और इसी वजह से वह सीरीज का हिस्सा नहीं है। बाद में रऊफ की जगह मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल किया गया। जो कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड गए।

6 में से पांच बार पॉजिटिव
रऊफ का 6 बार कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 5 बार वह पॉजिटिव आए। जबकि चयन के लिए खिलाड़ी को लगातार दो टेस्ट में नेगेटिव आना पड़ता है। रऊफ का पांचवां टेस्ट नेगेटिव आया था, मगर अगले टेस्ट में वह फिर से पॉजिटिव पाए गए। यही नहीं दौरे से पहले रऊफ ने पाकिस्तान की क्वारंटाइन गाइडलाइन का उल्लंघन किया था। जिसका परिणाम उन्हें इस महामारी की चपेट में आकर चुकाना पड़ा। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news