खेल

हमें सिर्फ इंग्लैंड-भारत ही आर्थिक संकट से बचा सकते हैं-होल्डर
29-Jul-2020 6:18 PM
हमें सिर्फ इंग्लैंड-भारत ही आर्थिक संकट से बचा सकते हैं-होल्डर

नई दिल्ली, 29 जुलाई (न्यूज18)। हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बड़ी बात कहकर हर किसी का ध्यान वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ खींचा। होल्डर ने इंग्लैंड से मदद मांगी है।

होल्डर ने माना कि पिछले कुछ साल वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए वित्तीय रूप से कठिन रहे हैं। कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में उनकी मदद करने के लिए इंग्लैंड इस साल के खत्म होने से पहले वेस्टइीज का दौरा करने पर विचार करें।

दुनिया के नंबर दो टेस्ट ऑलराउंडर होल्डर ने स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज को अपने क्रिकेट को फंड करने में कठिनाई हो रही है। जिसमें टीम ए के दौरे और विकास के प्रोग्राम भी शामिल हैं। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि विशेष रूप से इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से शुरू करने वाली ऐतिहासिक सीरीज के लिए दौरे पर आने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों की सैलरी में 50 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

भले ही घर लौटने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे, मगर उनका इंटरनेशनल कैलेंडर अनिश्चित है। होल्डर ने कहा कि उनका बोर्ड सिर्फ इंग्लैंड और भारत की मेजबानी करके ही कमाई कर सकते हैं। इसीलिए होल्डर ने इंग्लैंड बोर्ड से वेस्टइंडीज दौरे का आग्रह किया। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news