मनोरंजन

बंदिश बैंडिट्स' में नसीरुद्दीन शाह निभा रहे गुरुजी का किरदार
30-Jul-2020 5:15 PM
बंदिश बैंडिट्स' में नसीरुद्दीन शाह निभा रहे गुरुजी का किरदार

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)| अमेजन प्राइम वीडियो का आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' जो कि 4 अगस्त को रिलीज होने वाला है, इसमें श्रेया चौधरी जैसी शानदार स्टार कास्ट शामिल हैं, जो महत्वाकांक्षी पॉप सेंसेशन तमन्ना का किरदार निभा रही हैं और ऋत्विक भौमिक यहां शास्त्रीय संगीत कौतुक 'राधे' का किरदार निभा रहे हैं और नसीरुद्दीन शाह राधे के गुरुजी 'पंडित राधामोहन राठौड़' का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह से जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'बंदिश बैंडिट्स' करने के लिए इस कारण सहमत हुए, क्योंकि यहां उनके किरदार में तीन शेड्स थे तो इसका जवाब देते हुए शाह ने जवाब दिया, "ठीक यही कारण था कि मैं भी आनंद के साथ काम करना चाहता था। मैंने उनके काम और उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे हमेशा यह पसंद आया है। यही एक कारण था जो मैं यह प्रॉजेक्ट करना चाहता था।"

अभिनेता ने आगे कहा, "दूसरा कारण यह था कि मुझे स्क्रीन पर गाना गाने में हमेशा थोड़ी परेशानी हुआ करती थी। मिर्जा गालिब ने मुझे इससे उभरने में मदद की और इस फिल्म ने मुझे प्लेबैक सिंगिंग के अपने डर को दूर करने में मदद की और यह बल्कि मुश्किल था, क्योंकि शास्त्रीय संगीत में इसके कुछ बहुत ही जटिल उतार-चढ़ाव थे और मैं अतुल की तरह इससे बहुत ज्यादा परिचित नहीं हूं, क्योंकि उनके पास शास्त्रीय संगीत से जुड़ा बैकग्राउंड है और मेरे पास नहीं है।"

नसीरुद्दीन ने बताया, "तो एक शास्त्रीय गायक के तरीके को आजमाने में बहुत मजा आया। तीसरी बात यह है कि वह एक पूर्ण रूप से अच्छा किरदार नहीं है, क्योंकि आम तौर पर बड़े अभिनेताओं के लिए लिखा गया किरदार या तो दुष्ट, विद्वान, मुनीम या दयालु, कोमल, डॉक्टर या पिता या ऐसा ही कुछ होता है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक उम्रदराज किरदार में कोई भी ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता और यह एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसमें इस किरदार को हमेशा एक सहानुभूतिपूर्ण प्रकाश में नहीं दिखाया गया है। बल्कि, वह इस श्रृंखला के पात्रों के साथ होने वाले हादसों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं।"

अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस श्रृंखला में कहानी जोधपुर की है। 'बंदिश बैंडिट्स' में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और इस सीरीज के साथ वे अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीसीज में 10 एपिसोड होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news