खेल

इंग्लैंड-आयरलैंड पहले वनडे में दिखा कोरोना का खौफ
31-Jul-2020 4:24 PM
इंग्लैंड-आयरलैंड पहले वनडे में दिखा कोरोना का खौफ

साउथैम्पटन, 31 जुलाई । विश्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच गुरुवार को साउथैम्पटन के मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया। सीरीज का ये पहला वनडे मुकाबला पिछले चार महीनों में खेला गया एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। हाल ही में हमने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान देखा था कि खिलाड़ी जैविक सुरक्षित वातावरण में रहने की वजह से मैदान पर एक दूसरे से बिल्कुल भी दूरी नहीं बना रहे थे। वे एक दूसरे को छूने से भी परहेज नहीं कर रहे थे लेकिन वनडे मैच में नजारा कुछ अलग ही था।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों में कोरोना महामारी का खौफ साफ नजर आया और सभी खिलाडिय़ों ने इस बात का ध्यान रखा कि वो साथी व विरोधी खिलाडिय़ों से ज्यादा मेलजोल ना करें। यही नहीं, खिलाडिय़ों ने विकेट लेने के बाद या किसी भी तरह का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयोग किए।

आमतौर पर आपने क्रिकेटर्स को जश्न मनाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते, हाई फाइव देते या हैंडशेक (हाथ मिलाते) करते देखे जाते थे लेकिन इस मैच में खिलाड़ी या तो लेगशेक (पैरों को टकराते हुए) करते नजर आए या फिर कोहनी और कलाइयां टकराते नजर आए। खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते या एक दूसरे का हाथ छूते नहीं दिखाई दिए।

आयरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए गए। जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने 27.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन के लिए शुरू हुई सुपर लीग में इंग्लैंड ने खाता खोल लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली स्टार बने जिन्होंने 5 विकेट झटके।

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड में अब तक कोविड-19 महामारी की वजह से तकरीबन 46 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों संक्रमित पाए गए हैं। वहां मृतकों की संख्या इस समय दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। कोरोना वायरस बेशक इंग्लैंड में तेजी से फैला है लेकिन वहां पर क्रिकेट, फुटबॉल सहित तमाम अन्य चीजें पहले की तरह बहाल हो चुकी हैं। (timesnownews.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news