ताजा खबर

रात 8.15 तक 181 पॉजिटिव, सबसे अधिक 67 रायपुर से
02-Aug-2020 9:04 PM
रात 8.15 तक 181 पॉजिटिव,  सबसे अधिक 67 रायपुर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। राज्य में आज रात 8.15 बजे तक राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 181 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रायपुर जिले से 67, दुर्ग 19, रायगढ़ 18, राजनांदगांव 11, बलौदाबाजार 10, कोंडागांव और बीजापुर 9-9, महासमुंद व जांजगीर-चांपा 8-8, बिलासपुर 6, सरगुजा, कोरिया और कांकेर 3-3, कोरबा 2, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर, और दंतेवाड़ा 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आज ही मेकाहारा में एक मौत हुई है और रायपुर एम्स में कल एक अगस्त को दो मौतें हुई थीं।

इसके पहले हमने केंद्र सरकार की एक एजेंसी के आंकड़े पोस्ट किए थे जो इस प्रकार थे- केन्द्र सरकार की एक एजेंसी को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6.30 बजे तक राज्य में 190 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। इसमें से सबसे अधिक 126 पॉजिटिव अकेले रायपुर जिले में है। इसके तुरंत बाद कोंडागांव 20, महासमुंद 12, दुर्ग और राजनांदगांव 8-8, जांजगीर-चांपा 4, बस्तर 3, कांकेर 2, पॉजिटिव मिले हैं। बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली से 1-1 पॉजिटिव मिलने की खबर है। 

ये आंकड़े राज्य शासन के आंकड़ों के साथ मिलाकर देर रात तक देखे जाते हैं, और ये कम-ज्यादा होते रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि कोरोना पॉजिटिव के प्रारंभिक आंकड़ों में से कुछ लोग नए मरीज होने के बजाय रिपीट टेस्ट होने वाले भी रहते हैं। हम इसी वेबसाइट पर लगातार आंकड़े अपडेट करते रहते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news