ताजा खबर

सिरपुर में सुरंगनुमा गड्ढा दिखा, यज्ञशाला के पास हो रहे निर्माण को रोका, पुलिस तैनात
02-Aug-2020 9:58 PM
सिरपुर में सुरंगनुमा गड्ढा दिखा, यज्ञशाला के पास हो रहे निर्माण को रोका, पुलिस तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 अगस्त।
पुरातत्व नगरी सिरपुर में आज एक सुरंगनुमा गड्ढे का पता लगा है। प्रत्यक्षदर्शी इसे ऊपर से देख कर सुरंग ही मान रहे हंै। बहरहाल पुरतत्वनगरी की यज्ञशाला के पास हो रहे निर्माण को रोक कर उस क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार सिरपुर में ही मेलास्थल के पास एक यज्ञशाला है। यज्ञशाला के पास लोगों के विश्राम करने एवं यज्ञ हेतु टीन के शेड का निर्माण जारी है। बताया जाता है कि यहां काम के दौरान एक डम्पर एक स्थान पर धंस गया था। जिसे मजदूरों की मदद से निकाल लिया गया। परन्तु उस स्थान पर एक गहरा गड्ढा दिखाई देने से कुछ और ही मामला समझ कर इसे ठेकेदार एवं मजदूरों ने अपने तक ही सीमित रखा था। परन्तु आज सुबह अचानक ये मामला किसी से लीक हो गया और देखते ही देखते ग्रामीणों एवं मीडिया वालों का तांता लग गया। वर्तमान में पुलिस ने इस पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है और काम भी रोक दिया गया है। किसी भी ग्रामीण या मीडिया को वहां तक जाने नहीं दिया जा रहा है।
 
बहरहाल प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यज्ञशाला के पास दिख रहे गड्ढे को बाहर से देखने पर वह सुरंग की तरह दिख रही है। चूंकि सिरपुर एक पुरातत्व नगरी है। यहां की खुदाई से अभी भी अनेक पुरातत्व मन्दिर भवन एवं मूर्तियां निकल रही है इसलिए इस गड्ढे को भी सुरंग होने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news