सामान्य ज्ञान

क्या है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
03-Aug-2020 1:48 PM
क्या है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

31 जुलाई 2016 से देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की शुरुआत कर दी है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (हृक्कष्टढ्ढ) ने अप्रैल 2016  में यूपीआई को लॉन्च किया था। 

यूपीआई तुरंत ऑनलाइन बैंक पेमेंट करने का एक सिस्टम है। इसके तहत आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, उनका यूपीआई आईडी आपको पता होना चाहिए। यह ईमेल अड्रेस की तरह होता है। यह आपका नाम या फोन नंबर हो सकता है। मसलन, अगर आपका फोन नंबर 9560876534 है और आपका अकाउंट एसबीआई में है तो आपका यूपीआई आईडी 9560876534 ञ्चह्यड्ढद्ब हो सकता है।  यूपीआई के तहत आप अपने विभिन्न बैंकों के लिए अलग-अलग यूपीआई आईडी तैयार करवा सकते हैं। डेटा की सुरक्षा के लिए पेमेंट की प्रक्रिया के वक्त आपका अकाउंट नंबर आपके बैंक के अलावा कहीं उजागर नहीं होता है। ऐसे में आप बेफिक्र होकर किसी के साथ भी अपना यूपीआई आईडी शेयर कर सकते हैं।

यूपीआई का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में भी की जा सकती है। इससे आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी कोड, ओटीपी आदि डालने की जटिल प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाता है। इसकी जगह आप सिर्फ अपना यूपीआई आईडी डालेंगे और फोन पर आए अलर्ट मेसेज के जरिए ट्रांजेकशन को वेरिफाई कर देंगे। यूपीआई के जरिए जिसे पैसा भेजा जा रहा है, उसका नाम, बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड जानने की जरूरत नहीं होती है। इसमें सिर्फ आपके पास मोबाइल रहना चाहिए। यूपीआई आईएमपीएस का ही इम्प्रूव्ड वर्जन है। आईएमपीएस की तरह ही यूपीआई भी तुरंत और साल भर 24&7 पेमेंट की सुविधा देता है।

यूपीआई को नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया  (हृक्कष्टढ्ढ)  ने विकसित किया है जो देश में हर तरह के खुदरा भुगतान की देखरेख करता है। यूपीआई से मोबाइल वैलेट रखने की प्रथा खत्म हो सकती है। यह कैशलेस इकॉनमी की दिशा में बढ़ा एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। चूंकि, ट्रांजैक्शन्ज वेरिफाई करने के लिए फोन का इस्तेमाल होता है, इसलिए यूपीआई बहुत सुरक्षित भी है क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति आपका आईडी डालकर खर्च नहीं कर सकता। एनपीसीआई के एमडी और सीईओ के मुताबिक, 1,000 पायलट कस्टमर्स, 5,000 ट्रांजैकशन्ज और 90 पर्सेंट सक्सेस जैसे पैमानों पर खरा उतरने वाले बैंक ही यूपीआई शुरू कर सकते हैं।

31 जुलाई, 2016 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, विजय बैंक, यूको बैंक, कैथलिक सीरियन बैंक, आंध्र बैंक, टीजेएसबी बैंक, डीसीबी बैंक, कैनरा बैंक, भारतीय महिला बैंक, यस बैंक और ऐक्सिस बैंक में से एक या दो को छोडक़र बाकी के सभी बैंकों ने यूपीआई लॉन्च  कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news