ताजा खबर

अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
03-Aug-2020 3:12 PM
अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

एसपी पहुंचे, जांच के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त।
राजधानी रायपुर के रजबंधा मैदान एकात्म परिसर के पास बीती रात चाकूबाजी हो गई। पता पूछने के बहाने बाइक सवार तीन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर पर चाकू मार जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेकाहारा ले जाया गया, और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ एसएसपी अजय यादव ने आज मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।  

जानकारी के मुताबिक रजबंधा मैदान प्रेस परिसर स्थित ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर अश्वनी मिश्रा (52) बीती रात करीब 11 बजे प्रेस भवन में फोन पर किसी से चर्चा कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए और उनसे राजातालाब जाने का रास्ता पूछने लगे। मैनेजर ने जब उन्हें राजातालाब जाने का रास्ता बताया तो ये तीनों युवक गलत रास्ता बताने की बात कहकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान एक युवक ने बाइक से उतरकर मैनेजर की  दाहिनी जांघ पर जमकर चाकू मार दिया। इसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मैनेजर का इलाज जारी है। 

एसएसपी अजय यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रात में ही सारे अधिकारियों को अस्पताल और पे्रस कॉम्पलेक्स भेजा। वे खुद आज दोपहर कुछ पुलिस अफसरों के साथ रजबंधा मैदान एकात्म परिसर के पास पहुंचे। उन्होंने इस क्षेत्र के पुलिस अफसरों से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए विशेष टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। उन्होंने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने पर भी जोर दिया। मौदहापारा पुलिस घायल मैनेजर की शिकायत पर हत्या का प्रयास मामला दर्ज कर जांच में लगी है। प्रेस परिसर में लगे अलग-अलग भवनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर जांच चल रही है। आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि रजबंधा मैदान प्रेस परिसर क्षेत्र लंबे समय से शराबियों और नशेडिय़ों का अड््डा बना हुआ है, यहां तमाम रात लोगों का शराब पीना, और कप सिरप जैसी बोतलों को लेकर बैठे रहना आम बात है। जब से लॉकडाऊन चल रहा है तबसे इस पूरे इलाके की स्ट्रीट लाईट भी बंद कर दी गई है।

प्रेस कॉप्लेक्स में ही सीएसईबी का एक पॉवर सब स्टेशन है, जिसमें लोगों का नशा करना और जुआ खेलना दिन-रात चलते रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news