ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना साढ़े 9 हजार पार
03-Aug-2020 5:18 PM
प्रदेश में कोरोना साढ़े 9 हजार पार

मौतें-58, एक्टिव-2559, डिस्चार्ज-6991

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त।
प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 9 हजार पार हो चुके हैं। बीती रात सामने आए 181 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 9 हजार 608 हो गई है। इसमें 58 लोगों की मौत हो चुकी है। 25 सौ 59 एक्टिव हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। 69 सौ 91 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
 
प्रदेश में कोरोना मरीज रोज बढ़ रहे हैं और स्थिति बेकाबू सी होने लगी है। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात में 181 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर जिले से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोंडागांव व बीजापुर से 9-9, महासमुंद व जांजगीर-चांपा से 8-8 मरीज मिले। बिलासपुर से 6, सरगुजा, कोरिया व कांकेर से 3-3, कोरबा से 2, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज दर्ज पाए गए। ये सभी मरीज  आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ 381 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। 

स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच सैंपल बढऩे के साथ ही पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ती चली जाएगी। इस महीने अगस्त में जुलाई की तुलना में ज्यादा मरीज सामने आ सकते हैं, क्योंकि जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रदेश में बीती रात तक तीन लाख 30 हजार के आसपास सैंपलों की जांच हो चुकी है। आगे रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सैंपलों की जांच चल रही है। उनका मानना है कि नियमों का पालन न करने से संक्रमण और फैल सकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news