खेल

20 से पहले यूएई नहीं जा सकेगी चेन्नई सुपर किंग्स
03-Aug-2020 6:47 PM
20 से पहले यूएई नहीं जा सकेगी चेन्नई सुपर किंग्स

नई दिल्ली, 3 अगस्त। इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में होगा। बीसीसीआई को इसके लिए भारत सरकार की भी मजूंरी मिल चुकी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की रविवार को हुई मीटिंग में आईपीएल से संबंधित कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए।

आईपीएल के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स खेले जाएंगे और पूरी लीग 53 दिन चलेगी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल की मुख्य प्रायोजक चीनी कंपनी के साथ अपने करार को भी बरकरार रखा है। हालांकि मीटिंग में एक ऐसा भी फैसला लिया गया, जिससे एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर खिलाड़ी 30 से अधिक हैं और उन्हें निश्चित रूप से बाकी टीमों की तुलना में मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अधिक समय की जरूरत है। सीएसके के तीन खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और हरभजन सिंह करीब सालभर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। इसीलिए धोनी  की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बाकी टीमों से पहले यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू करना चाहती थी और ऐसी भी खबर आई थी कि टीम दुबई के लिए 10 से 11 अगस्त तक रवाना होगी और 15 अगस्त से पहले अपना कैंप शुरू कर देगी।


20 अगस्त के बाद होगी टीमें रवाना
मीटिंग में सभी फ्रेंचाइजी और स्टैक होल्डर्स को एक सप्ताह की देरी से यूएई के लिए रवाना होने को कहा गया है। अधिकतर टीमों ने अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में यूएई रवाना होने की योजना बनाई थी। मगर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को साफ स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई रवाना नहीं हो सकती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news