ताजा खबर

दुनिया में अब तक 6.97 लाख से ज्यादा मौतें
04-Aug-2020 9:50 AM
दुनिया में अब तक 6.97 लाख से ज्यादा मौतें

एक करोड़ 84 लाख से अधिक संक्रमित

कोरोना वायरस पिछले सात महीने से दुनिया की रफ्तार को कम कर दिया है. बावजूद इसके कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) कम नहीं हो रहा. दुनिया के 213 देशों में फैले कोरोना के चलते पूरे विश्व में करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है, वहीं लाखों लोग भुखमरी के मुहाने पर पहुंच गए है. कुल मिलाकर कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है. बावजूद इसके कोरोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना कई हजार लोगों की जान भी जा रही है. अब तक दुनियाभर (Worldometer) में एक करोड़ 84 लाख 40 हजार 689 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

जिनमें से 6 लाख 97 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इलाज के बाद एक करोड़ 16 लाख 72 हजार 261 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन अभी भी दुनियाभर में 60 लाख 71 हजार 328 लोग कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4600 से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका (America) प्रभावित हुआ है. अमेरिका में कोविड-19 संक्रमितों (COVID-19 Infection) की संख्या बढ़कर 48 लाख 62 हजार 174 हो गई है.

इनमें से एक लाख 58 हजार 929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लाख 46 हजार 798 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 22 लाख 56 हजार 447 लोग कोरोना पीड़ित बने हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अमेरिका में 48 हजार 622 नए मामले सामने आए हैं और 568 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक 27 लाख 51 हजार 665 लोग कोविड (COVID) का शिकार हुए हैं इनमें से 94 हजार 702 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि 19 लाख 12 हजार 319 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. ब्राजील (Brazil) में अभी भी सात लाख 44 हजार 644 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infection) बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 17 हजार 988 नए मामले सामने आए हैं और 572 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 55 हजार 331 हो गई है. इनमें से 38 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं 12 लाख 30 हजार 440 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी पांच लाख 85 हजार 920 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. बीते चौबीस घंटों में भारत में 50 हजार 629 नए मामले सामने आए हैं और 810 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) के बाद रूस (Russia) में कोरोना (Corona) के सबसे अधिक मरीज है. रूस में आठ लाख 56 हजार 264 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infection) हो चुके हैं. इनमें से 14,207 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 लाख 53 हजार 593 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी एक लाख 88 हजार 464 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 5,394 नए मामले सामने आए हैं और 79 लोगों की जान गई है. रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 5 लाख 16 हजार 862 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 8,539 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन लाख 58 हजार 37 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं एक लाख 50 हजार 286 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं 5,377 नए मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हुई है.(catch)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news