ताजा खबर

अयोध्या में लगे भगवान राम की मूंछों वाली मूर्ति, महाराष्ट्र के इस बड़े नेता ने की अनोखी मांग
04-Aug-2020 10:26 AM
अयोध्या में लगे भगवान राम की मूंछों वाली मूर्ति, महाराष्ट्र के इस बड़े नेता ने की अनोखी मांग

photo credit : tv9

महाराष्ट्र में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के प्रमुख हिंदूवादी नेता संभाजी भिडे ने सोमवार को सांगली में पत्रकारों से बातचीत की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान संभाजी भिडे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और वहां भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी.

‘मैंने गोविंद गिरिजी महाराज (मंदिर न्यास के एक न्यासी) से कहा है कि राम एक प्रेरणादायक देवता हैं. भगवान राम, लक्ष्मण या हनुमान ‘पुरुष’ देवता हैं. मूंछों के बिना उन्हें दिखाना चित्रकारों और मूर्तिकारों की एक ऐतिहासिक गलती है. मेरा अनुरोध है कि इस गलती को सुधारे जाने की जरूरत है.”

संभाजी भिडे ने कहा कि अगर यह भूल (भगवान राम की मूर्ति में मूछें न होना) नहीं सुधरती है तो भगवान राम के मेरे जैसे भक्तों के लिए मंदिर का कोई अर्थ नहीं है.

शरद पवार पर साधा निशाना

एनसीपी चीफ शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बन जाने से COVID-19 महामारी खत्म हो जाएगी.

शरद पवार के इस बयान पर संभाजी भिडे ने कहा कि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. संभाजी भिडे ने कहा, ‘शरद पवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में जाना चाहिए, भले ही उन्हें निमंत्रण न मिला हो. वह पूरे महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करें.’

भूमि पूजन समारोह की तैयारियां पूरी

बता दें कि 5 अगस्त को यानि कल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग इस समारोह का हिस्सा होंगे.(tv9bharat)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news