कारोबार

चीनी कम्पनी वीवो आईपीएल के टाइटल स्पांसर होने की आलोचना, गृह -विदेश मंत्री से अस्वीकृति की मांग
04-Aug-2020 1:48 PM
चीनी कम्पनी वीवो आईपीएल के  टाइटल स्पांसर होने की आलोचना,  गृह -विदेश मंत्री से अस्वीकृति की मांग

रायपुर, 4 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल मैच में टाइटल स्पॉन्सर के रूप में चीनी कम्पनी वीवो को बनाए रखने के फैसले की कैट ने कड़ी आलोचना की है।  बीसीसीआई के खिलाफ कैट ने आज केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री से इसकी अस्वीकृति की मांग की है। 

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि ऐसे समय में जब पिछले महीने जून में भारतीय सीमाओं पर चीन की आक्रामकता ने चीन के खिलाफ भारत के लोगों की भावनाओं को बहुत बढ़ावा दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार 'लोकल पर वोकलÓ और 'आत्मनिर्भर भारतÓ  के उनके आह्वान को यथार्थ में बदलने के लिए अनेक कदम उठा रही है, ऐसे में बीसीसीआई का निर्णय सरकार की इस नीति के विपरीत ही नहीं बल्कि उसका मजाक भी उडाता है।

कैट ने कहा कि दुबई में आईपीएल आयोजन का आयोजन बीसीसीएआई के यह पोल खोलता है की उसको जहाँ सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता होनी चाहिए ठीक इसके विरपित वो आईपीएल आयोजित करने की जिद पर ऐडा है। दुबई में जनता और भारत सहित विभिन्न देशों से  आगंतुकों, खिलाड़ी, मेहमान, सदस्य, कर्मचारी, स्वयंसेवक, साझेदार, ठेकेदार और स्थानीय निवासी के स्वास्थ्य को लेकर एक गंभीर चुनौती होगी ! 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news