ताजा खबर

सफलता के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें
04-Aug-2020 4:06 PM
सफलता के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें

यूपीएससी में 31 वीं, भिलाई की सिमी का कहना है...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 4 अगस्त।
इस्पात नगरी के सेक्टर-8 की सिमी करण ने आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सिमी यूपीएससी1 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है। सिमी आईएएस अफसर बनकर महिला सशक्तिकरण एवं एजुकेशन सेक्टर में सेवा देने में  रुचि रखती हैं। सिमी ने वर्ष 2019 में ही आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री हासिल की है।

दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए  सिमी  ने बताया कि बहुत ही कम समय में  निरंतर अभ्यास से उसने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। सिमी ने कहा कि यह सफलता उन्हें अपने माता पिता, पारिवारिक मित्रों, शिक्षकों एवं दोस्तों के सहयोग से ही प्राप्त हुई है। इन सब में भी वे अपने माता पिता को सबसे ऊपर रखती हैं। क्योंकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए सारा फोकस होता था। तो उनका पूरा ख्याल माता पिता के द्वारा ही रखा जाता था और सिमी को 100 फीसदी सफलता के लिए पीछे से संबल प्रदान करते थे।
 
सिमी ने कहा कि उनके पास समय बहुत कम था फिर भी वह प्रतिदिन नियमित रूप से 10-12 घंटे पढ़ाई किया करती थी। सिमी ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी पॉलीटिकल साइंस विषय को लेकर की थी। जबकि सिमी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में हाल ही में डिग्री प्राप्त की थी। इस पर सिमी ने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बहुत बड़ा सब्जेक्ट है इसलिए उनके द्वारा पॉलिटिकल साइंस को सुना था। जिसकी पढ़ाई जनरल स्टडी के विषय के साथ ही आसानी से हो रही थी। यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवारों को भी इसी प्रकार से निर्णय लेने चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि कठिन परिश्रम के साथ-साथ उम्मीदवारों को स्मार्ट वर्क पर फोकस भी करना चाहिए। ताकि सफलता जल्द से हासिल हो सके।  सिमी महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में अफसर बंद कर कार्य करना चाहती है। वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया। फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया। सिमी के पिता डी.एन.करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं। वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news