ताजा खबर

रापुसे के आधा दर्जन को जल्द आईपीएस, डीपीसी...
04-Aug-2020 4:41 PM
रापुसे के आधा दर्जन को जल्द आईपीएस, डीपीसी...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त।
राज्य पुलिस सेवा के आधा दर्जन अफसरों को आईपीएस अवॉर्ड हो सकता है। गृह विभाग रिक्त 6 पदों की पदोन्नति के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने की तैयारी कर रही है। 

बताया गया कि राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर 6 रिक्त पदों पर पदोन्नति हो सकती है। इसमें वर्ष 98 और 99 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि इसी बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर चार साल पहले ही आईएएस हो चुके हैं। 

सूत्रों के मुताबिक 6 पदों के लिए 18 अफसरों के नाम भेजे जाएंगे। इनमें से उमेश चौधरी वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर हैं। जिन अफसरों का नाम आईपीएस अवॉर्ड के लिए भेजा जा रहा है। उनमें चौधरी के अलावा मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, सुरजनराम भगत, झाडूराम ठाकुर, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद भर्ईया, विजय कुमार पाण्डेय, पंकज चंद्रा, भावना पाण्डेय, वीके बैस, हरीश राठौर, देवव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और संतोष महतो शामिल हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पंकज चंद्रा और प्रफुल्ल ठाकुर वर्तमान में एसपी हैं। बाकी भी उच्च पदों पर हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में विभागीय प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा। इसके बाद यूपीएससी  सदस्य की मौजूदगी में समिति में डीपीसी होगी। राज्य की तरफ से एसीएस सुब्रत साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी रहेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news