सामान्य ज्ञान

बंगाल का शेर
06-Aug-2020 12:36 PM
बंगाल का शेर

लॉर्ड वेलेजली को बंगाल का शेर कहा जाता था। उसने सहायक सन्धि की पद्धति शुरू की थी, जिसके तहत व्यवस्था की गई कि देशी नरेश कंपनी की सेना और एक ब्रिटिश रेजीमेंट रखेंगे और इन सबके बदले एक निश्चित रकम कंपनी को देंगे। 

इस व्यवस्था के तहत  निजाम हैदराबाद (1798 और 1800 ई.), मैसूर (1799 ई.), तंजौर (1799 ई.), अवध, (1801 ई.), पेशवा (1802 ई.), भोसले (1803 ई.) और सिंधिया  (1804) से सन्धि हुई। वेलेजली ने 1799 ई. में रक्षक सेना को गोवा भेजा और बंगाल के डेनमार्की भू- भाग को हथिया लिया था।  वेलेजली ने मद्रास पे्रसीडेंसी का 1801 में सृजन 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news