कारोबार

यूपीएससी में कलिंगा विवि के छात्र आयुष खरे ने बाजी मारी, मिला 267वां रैंक, कुलसचिव ने बताई विवि की और कई उपलब्धियां
06-Aug-2020 5:19 PM
यूपीएससी में कलिंगा विवि के छात्र आयुष  खरे ने बाजी मारी, मिला 267वां रैंक,   कुलसचिव ने बताई विवि की और कई उपलब्धियां

रायपुर, 6 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपनी उपलब्धियों में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जब देश के सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2019 की परीक्षा में विवि से एम.टेक की पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्र आयुष खरे ने सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ पांच विद्यार्थी यूपीएससी 2019 में सफल रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर से चयनित छात्र आयुष खरे कलिंगा विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में संपूर्ण देश में 267 वां रैंक प्राप्त किया है। 
कलिंगा विवि वैश्विक मापदंड के अनुसार उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले वाली मध्य भारत में प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतिष्ठान है, जहां पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि आज यहां के विद्यार्थी ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है।
कलिंगा विवि के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने बताया कि विवि में प्रवेश करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी पर पहले दिन से ही इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से आधुनिकतम ज्ञान प्राप्त करने की ललक उत्पन्न करने के साथ-साथ आत्मबल, संस्कार, नेतृत्व भावना और सीखने के भाव विकसित किए जाते हैं। इसके साथ वर्ष भर विवि के अनुभवी और विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। यहां पर सभी विषयों के अतिथि विद्वान और अपने क्षेत्र में सफल और प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित कर संगोष्ठी भी आयोजित किए जाते हैं जिसके द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ जिज्ञासा समाधान के लिए संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होता है।
उन्होंने बताया कि विवि में सर्वसुविधायुक्त सेन्ट्रल लाईब्रेरी भी है। जहां लाखों किताब की मौजूदगी से विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए बेहतर माहौल मिलता है। साथ ही संपूर्ण विवि कैंपस वाई-फाई से युक्त है। जिससे विद्यार्थी कभी भी इंटरनेट के माध्यम से  नवीनतम ज्ञान प्राप्त करते हैं। इन्हीं कारणों से यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियों को हासिल करने में सफल रहे हैं। देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले कलिंगा विश्वविद्यालय के होनहार विद्यार्थी आयुष खरे इसके महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। आयुष की सफलता पर कलिंगा विवि में हर्ष व्याप्त है। कलिंगा विवि परिवार ने उन्हें देश के प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने पर बधाई देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है कि वह इस सम्मानित पद के द्वारा राष्ट्रसेवा का कार्य करते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news