कारोबार

7 से सभी दुकानें खुलवाने कैट का सीएम-प्रशासन को आभार
07-Aug-2020 7:09 PM
7 से सभी दुकानें खुलवाने कैट का सीएम-प्रशासन को आभार

रायपुर, 7 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रास भवन में एक बैठक बुलाई गई जिसमें जिला प्रशासन से पुलिस अधिक्षक अजय यादव, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, ए.डी.एम.  विनित नंदनवार, नगर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य उपस्थित एवं अति. पुलिस अधिक्षक   तारकेश्वर पटेल थे।   

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान मे 22 मार्च से आज दिनांक तक रायपुर में लॉकडाउन है। कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारीयों और व्यापारियों एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियो की एक बैठक हुई।  बैठक में कलेक्टर द्वारा व्यापारियों के सुझावों सुना तथा सर्करात्मक के साथ विचार करते हुए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीयों से चर्चा की और इसके बाद कल से कुछ नियम एवं शर्तों के साथ दुकान और व्यापार संचालन की अनुमति दी।

श्री पारवानी ने कहा कि  कैट सी.जी. चैप्टर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रायपुर के जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री  रविन्द्र चैबे जी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होने कैट सी. जी. चैप्टर के 7 अगस्त से प्रदेश के सभी दुकानों को खुलवाने का किया आग्रह को स्वीकार किया। रायपुर में व्यापार पिछले 16 दिनों से बंद था किंतु अब दुकानों एवं व्यापार के आरंभ होने से अर्थव्ययस्था को गति मिलेगी एवं प्रदेश राजस्व में वृद्धि होगी।

श्री पारवानी ने बताया कि आम जनता से भी आवहन करती है क्योंकि रायपुर में कल से बहुत लंबे समय के पश्चात्ं दुकानें एवं बाजार प्रारंभ होने जा रहा है, ऐसे में आपसे निवेदन है कि 16 दिनों से जो भी वस्तुए लेनी होगी उसे लेने एक ही दिन में लेने के लिए दुकानों एवं बाजारों में भीड़ ना  लगाए। आपकी सुविधा के लिए अब से सभी दुकानें एवं बाजार सप्ताह में पूरे 6 दिन खुला रखेंगे। ऐसे में एकाएक दुकानों एवं बाजारों में भीड़ ना लगाये सभी जरूरत की वस्तुए एवं सेवाए अब आसानी से मिल सकेंगी। यदि आप लोंग एक साथ दुकानों और बाजारों एकत्रित होंगें तो ऐसे में कोरोना बढऩे खतरा बढ़ जाऐया। जिससे आपको और आपके परिवार में कोई भी कोरोना स्रकमण का खतरा बढ़ सकता है।  आप सभी रायपुर के नागरिकों से अपिल है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी नियमो का पालन करें। कम से कम घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करे एवं समय-समय पर सेनेटाईज करें।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news