सामान्य ज्ञान

क्या है पर्यटक वीजा योजना
08-Aug-2020 11:57 AM
क्या है पर्यटक  वीजा योजना

विदेशी पर्यटकों की भारत यात्रा को आसान बनाने के लिये  उन्हें आगमन पर पर्यटक वीजा देने की योजना शुरु की गयी जिसके तहत उन्हें इलेक्ट्रानिक ट्रैवल अथराइजेशन -ईटीए. के जरिये वीजा देने की सुविधा शुरू की गई है।  

भारत यात्रा को परेशानी से मुक्त और विदेशी पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए भारत सरकार ने नौ नामित भारतीय हवाई अड्डों से 43 देशों के लिए 27 नवंबर, 2014 पर ई-पर्यटक वीजा योजना -  का शुभारंभ किया। सरकार ने क्रमश: जनवरी, 2015 और अप्रैल, 2015 में गुयाना और श्रीलंका के नागरिकों के लिए इस योजना का विस्तार किया। ई-टूरिस्ट वीजा  सुविधा को मई 2015 में 31 देशों के नागरिकों के लिए बढ़ा दिया गया। अभी इस योजना के तहत देशों की कुल संख्या 76 है। इस योजना को चरणबद्ध तरीके से अधिक देशों के लिए बढ़ाया जाएगा। भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार 150 देशों तक करने का लक्ष्य है।

र्यटक वीजा योजना के दायरे में 15 अगस्त, 2015 से जिन 7 और नए भारतीय हवाई अड्डों को शामिल किया जा रहा है उनमें निम्नलिखित शामिल हैं -अहमदाबाद, अमृतसर, गया, जयपुर, लखनऊ, तिरुची और वाराणसी। इसके साथ ही ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में अब कुल मिलाकर 16 हवाई अड्डे आ जाएंगे।
 

बघेली
बघेली या बाघेली, हिन्दी की एक बोली है जो भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। यह मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, एवं नूपपुर में; उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मिर्जापुर जिलों में तथा चत्तगढ़ के बिलासपुर एवं कोरिया जनपदों में बोली जाती है। इसे बघेलखण्डी , रिमही और रिवई भी कहा जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news