कारोबार

इंडिया-टुडे रैंकिंग में आदिवासी इलाके का सीवीआरयू अव्वल
09-Aug-2020 6:24 PM
इंडिया-टुडे रैंकिंग में आदिवासी इलाके का सीवीआरयू अव्वल

उच्च-शिक्षा में सर्वोत्तम दर्जे वाला राज्य का पहला निजी विवि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 अगस्त। प्रतिष्ठित इंडिया टुडे मीडिया गु्रप ने बिलासपुर कोटा में संचालित डॉ. सी.वी. रामन निजी विश्वविद्यालय को निजी विश्वविद्यालयों की रैकिंग में प्रथम स्थान पर रखा है। रैंकिंग के लिए 10 बिंदुओं पर सर्वे किया गया था, जिसमें कि सीवीआरयून ने सभी मापदंडों को पूरा किया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है, कि इंडिया टुडे जैसे प्रतिष्ठित मीडिया गु्रप ने सीवीआरयू को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में पहले नंबर में स्थान दिया है। रैंकिंग के 10 से अधिक बिंदु तय किए गए थे। इनमें गुणवत्ता युक्त शिक्षा, अधोसंरचना, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं, पाठ्यक्रम,  सहित अनेक विषय शामिल किए गए थे।

इसमें देश के लगभग सभी क्षेत्रों के विश्वविद्यालय शामिल किए गए थे। कुलसचिव शुक्ला ने बताया कि प्रदेश का यह प्रथम निजी विश्वविद्यालय है, जिसे नैक से बी प्लस ग्रेडिंग प्राप्त है। इस कोरोना वायरस संक्रमण के समय में डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय तकनीकी रूप से अपडेट रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई सहित सभी कार्य ऑनलाइन ही हो रहे हैं। यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम निजी विश्वविद्यालय है, जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उच्चशिक्षा देने का कार्य कर रहा है।

अपनी स्थापना के मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए न्यूनतम अधोसंरचना से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सीवीआरयू ने अपना कार्य प्रारंभ किया था और स्वस्थ अकादमिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं को साल दर साल विकसित करते हुए प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की और प्रदेश का सबसे बड़ा तकनीकी संपन्न, आधुनिक अधोसंरचना एवं सूचना तकनीकी का उपयोग करने वाला विश्वविद्यालय बना।

कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने इस बारे में कहा कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए हम मूल्य आधारित शिक्षा दे रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों को कौशल में दक्ष किया जा रहा है। यह प्रयास समाज की समय सापेक्ष आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

विश्वविद्यालय ने अपने उद्देश्यों के अनुरूप शोध के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की प्रयोगशाला तथा पुस्कालय की स्थापना कर गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए आवश्यक वातावरण तैयार किया। विश्वविद्यालय में उपकरणों से परिपूर्ण प्रयोगशालाएं, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, 50 हजार से अधिक पुस्तकों एवं राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो, रेडियो रामन् 90.4 स्थापित किया गया है, जो वनांचल लेकर ग्रामीण अंचल और शहर के घर-घर तक उच्च शिक्षा की अलख जगा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news