खेल

बांग्लादेशी स्पिनर पहले ब्रेन ट्यूमर, अब पॉजिटिव
11-Aug-2020 5:34 PM
बांग्लादेशी स्पिनर पहले ब्रेन ट्यूमर, अब पॉजिटिव

ढाका, 11 अगस्त (भाषा)। बांग्लादेश के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना बदकिस्मती के शिकार हैं। एक साल पहले ही मुशर्रफ हुसैन ब्रेन ट्यूमर का शिकार हुए थे, तो अब कोरोनावायरस ने उन्हें अपने लपेटे में ले लिया है। हुसैन ने पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया। इन मैचों में फिलहाल 38 साल के हो चुके मुशर्रफ सिर्फ चार ही विकेट ले सके और इसक बाद वह देश के लिए नहीं खेल सके।

रविवार को कोरोना परीक्षण का नतीजा आने के बाद हुसैन अपने घर में ही पृथकवास से गुजर रहे हैं। ‘द डेली स्टार ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘‘मेरे पिता इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। मैं अब तक ठीक हूं और घर में पृथकवास से गुजर रहा हूं।

हुसैन ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी और बच्चे हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं। हसैन को उम्मीद है कि वह इस बीमारी से उबरने के बाद इस साल घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे। पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल जून में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले हफ्ते बांग्लादेश फुटबॉल टीम के 18 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news