राष्ट्रीय

पुलिसवाले ने जिस लड़की को फंसाकर संबंध बनाने बुलाया, वह बीवी निकली
12-Aug-2020 9:57 AM
पुलिसवाले ने जिस लड़की को फंसाकर संबंध बनाने बुलाया, वह बीवी निकली

इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस (विशेष शाखा इंदौर) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल सोशल मीडिया पर एक लड़की को झूठे प्यार के जाल में फंसा रहा था। उसने न केवल प्यार जताया बल्कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए लड़की को डेट पर इनवाइट भी किया। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस कांस्टेबल सोशल मीडिया पर जिस लड़की से प्यार जता कर डेट पर बुला रहा था असल में वह लड़की उसकी पत्नी थी। वह फेक प्रोफाइल से अपने पति के चरित्र की जांच कर रही थी। पुलिस कांस्टेबल खुद जाल में फंस चुका है। डीआईजी ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है।

शादी के तीन महीने बाद ही अनबन शुरू हो गई

सुखलिया निवासी मनीषा के मुताबिक उसकी पिछले वर्ष 22 फरवरी को आरोपित पुलिस कांस्टेबल से शादी हुई थी। वह विशेष शाखा (एसबी) में पदस्थ है। शादी के तीन महीने बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। पुलिस कांस्टेबल उससे रुपयों, गाड़ी की मांग कर परेशान करने लगा। पुलिसवाला होने की धौंस देकर वह मनीषा से मारपीट भी करने लगा। परेशान होकर मनीषा मायके आ गई।

सोशल मीडिया पर ही प्यार में पागल हो गया, संबंध बनाने के लिए डेट फिक्स की

कई दिन तक बातचीत नहीं करने पर मनीषा को शक हुआ और पति की जानकारी जुटानी शुरू की। उसने रूही मेहर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई और पति से चेटिंग शुरू की। पति ने प्यार का इजहार किया, फिर शारीरिक संबंधों के लिए मिलने बुलाया। मनीषा उसे टालती रही और वह भी द्विअर्थी बातें करती रही। जब पुलिस कांस्टेबल ने मिलने का दबाव बनाया तो उसे असलियत बताई। इसके बाद छह अगस्त को स्क्रीन शॉट्स सहित डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत दर्ज करवा दी। डीआइजी ने महिला थाना को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पति कहता था: तुम दासी हो, मेरे सामने झुककर रहा करो

मनीषा के मुताबिक पिता ने शादी में गृहस्थी का सारा सामान, रुपए, जेवर और गिफ्ट दिए थे। कुछ समय बाद ही पति और उसकी बहन और सास दोपहिया वाहन और रुपयों की मांग करने लगे। मनीषा का फोन छीन लिया और अखबार पढ़ने, टीवी देखने पर रोक लगा दी। सहायिकाओं की तरह नियम बना दिए। उससे कहा घरवालों के सोने के बाद ही सोना। पति जूते और बाथरूम साफ करवाने लगा। उसका कहना था कि तुम दासी हो, मेरे सामने झुककर रहा करो। विरोध करने पर कहा कि मैं पुलिसवाला हूं। झूठे केस में फंसा दूंगा। परेशान होकर मनीषा मायके आ गई। कुछ समय बाद मौसेरी बहन ने बताया कि सत्यम मुझे घर से बाहर मिलने का बोल रहा था। इससे उसका शक गहराया और उसकी जासूसी शुरू कर दी।(bhopalsamachar)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news