खेल

पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर डोपिंग में फेल
12-Aug-2020 5:00 PM
पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर डोपिंग में फेल

नई दिल्ली, 12 अगस्त। देश में पहली बार कोई महिला क्रिकेटर डोपिंग टेस्ट में फेल पाई गई है। मध्य प्रदेश की ऑलराउंडर अंशुला राव के सैंपल में परफॉर्मेंस बढ़ाने वाला प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया। डोप टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नाडा (नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी) के दायरे में आने के बाद यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय क्रिकेटर महिला या पुरुष और सीनियर या जूनियर डोपिंग में फेल हुआ है। बीसीसीआई बीते साल अगस्त में ही नाडा के दायरे में आया था।

इससे पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी साव पिछले साल जून 2019 में डोप टेस्ट में फंसे थे, तब बीसीसीआई नाडा से डोप टेस्ट के लिए नहीं जुड़ा था। तब बोर्ड के लिए ऐंटी डोपिंग के लिए सैंपल इक_ा करने का काम स्वीडन आधारित इंटरनैशनल डोपिंग टेस्ट ऐंड मैनेजमेंट करती थी। डोपिंग में फंसे अन्य क्रिकेटरों की बात करें तो इसमें प्रदीप सांगवान और यूसुफ पठान का नाम भी फंस चुका है।

अंशुला मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की सदस्य हैं, जिन्हें प्रतिबंधित तत्व 19-नोरान्ड्रॉस्टेरॉन के सेवन का दोषी पाया गया। यह ऐसा स्टेरॉइड है, जो एनाबोलिक-एंड्रोजेनिक हार्मोन को प्रभावित करता है। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को, जो मीडियम पेस बोलिंग भी करती हैं, नाडा ने सस्पेंड कर दिया है। उनके यूरिन सैंपल की जांच कतर के दोहा स्थित लैब्रटॉरी में हुई, जहां उनके शरीर में ्र्रस् के तत्व मिले। पिछले महीने ही नाडा को यह रिपोर्ट मिली थी। अंशुला चाहें तो वह अपने 'क्च' सैंपल की जांच के लिए अपील कर सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक अंशुला का सैंपल 14 मार्च को बड़ौदा में लिया गया था। अब नाडा की ऐंटी-डोपिंग अनुशासनिक पैनल  निर्णय लेगा के अंशुला पर कितने समय के लिए बैन लगाया जाए। यह पहला मौका है, जब वह डोपिंग में फंसी हैं और उसके लिए उन्हें 2 से 4 महीने के लिए बैन किया जा सकता है। (navbharattimes.indiatimes.com)

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news