कारोबार

संक्रमण से बचाव हेतु कैट का स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण स्थगित, तय की जाएगी स्वदेशी सामान बढ़ाने की रणनीति
13-Aug-2020 4:09 PM
संक्रमण से बचाव हेतु कैट का स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण स्थगित, तय की जाएगी स्वदेशी सामान बढ़ाने की रणनीति

रायपुर,  13 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कैट ने कोरोना के तहत प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि हम देश में 74 स्वंतत्रता दिवस मनाने वाले है, देश के आजादी के पश्चात् आज हमारा भारत वर्ष निरंतर विकास करते हुए आज विश्व के विकासशील देशों की श्रेणी में है। आज भारत वर्ष हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, चाहे वह विज्ञान, शिक्षा, कृषि, व्यापार , इंजिनियरिंग, मेडिकल, स्पेस सेक्टर, आर्थिक क्षेत्र, उद्योग जगत में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थति को मद्देनजर सी.जी. चैप्टर ने कोविड़-19 के संक्रमण प्रभाव को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया। 

महामंत्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन एक रणनीति तय की जाएगी, जिसमें आने वाले आगामी त्योहारों को देखते हुए चीन से आयतित सामानों के बदले हमारे भारत निर्मित सामान जैसे दिए, भगवान की फोटो, पूजा सामग्रियों, घर के सजावटी सामानों को बनाने के लिए प्रदेश भर की ग्रामीण  महिलाओं, पुरुषों, एवं युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने पर चर्चा, इसके बिक्री का स्वरूप क्या हो इसके लिए सभी पदाधिकाियों से चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस आजादी पर्व के शुभ अवसर पर वेबिनार के माध्यम से किया जाना तय किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news