राष्ट्रीय

बेंगलुरू के विधायक ने कहा, भीड़ ने मेरे घर हमला क्यों किया?
14-Aug-2020 8:59 AM
बेंगलुरू के विधायक ने कहा, भीड़ ने मेरे घर हमला क्यों किया?

बेंगलुरू, 14 अगस्त (आईएएनएस)| कर्नाटक के कांग्रेस विधायक अकंदा श्रीनिवास मूर्ति ने गुरुवार को सवाल किया कि उपद्रवियों ने उन्हें आखिर क्यों निशाना बनाया। मंगलवार देर रात अचानक बेंगलुरू में विधायक मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ कुछ उपद्रवियों ने विधायक के आवास पर तोड़-फोड़ और आगजनी की। मूर्ति ने यहां संवाददाताओं से कहा, उन्होंने (भीड़ ने) मुझ पर हमला क्यों किया? मैंने क्या किया है? अगर मैंने कोई गलती की है तो उन्हें पुलिस के पास जाना चाहिए।

संयोग से उनके परिवार के सदस्य मॉब (हिंसक भीड़) से बच निकलने में सक्षम रहे। क्योंकि वे एक मंदिर में कृष्णाष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए हिंसा से कुछ ही समय पहले ही अपने घर से बाहर निकले थे।

मूर्ति ने कहा कि वह एक लोक सेवक हैं, जो एक लाख लोगों द्वारा उन्हें वोट दिए जाने के बाद निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिकेशीनगर के उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोग उनके भाइयों की तरह हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बाहरी लोगों ने उनके घर पर हमला किया। उन्होंने पुलिस और सरकार से मामले की जांच करने का आग्रह किया है।

मूर्ति के अनुसार, उनके घर में सब कुछ जल गया है।

राजनेता के घर की कुछ डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। घर के कमरे राख से भरे हुए और फर्श पर बिखरे घरेलू सामान पूरी तरह से जले हुए दिखाई दे रहे हैं।

उनके घर के सभी कमरे आग की लपटों में कैद दिखाई दिए हैं और उनके घर का फर्नीचर, उपकरण, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए हैं।

मूर्ति ने उनके घर में हुई क्षति को कुछ नेताओं को दिखाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपमानजनक संदेश पोस्ट करने वाले को दंडित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे वह उनका भतीजा है या कोई और है, मगर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने फिर से सवाल किया कि उनके घर पर हमला क्यों किया गया?

अपने खुद घर के अलावा, मूर्ति ने कहा कि उग्र भीड़ ने कुछ अन्य लोगों के घरों और उनके वाहनों पर भी हमला किया था।

विधायक ने लोगों को शांत रहने का आह्वान किया है।

मंगलवार रात को मूर्ति के भतीजे नवीन द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अपमानजनक संदेश पोस्ट किए जाने के बाद सैकड़ों लोग अपना आपा खो बैठे और विधायक के घर पर हमला बोल दिया।

हिंसक भीड़ ने पथराव किया, जिस दौरान 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news