कारोबार

एनएच एमएमआई ने सरकार को 5 वेन्टिलेटर सौंपे, स्वास्थ्य मंत्री-सचिव ने सराहा
27-Aug-2020 5:58 PM
एनएच एमएमआई ने सरकार को 5 वेन्टिलेटर सौंपे, स्वास्थ्य मंत्री-सचिव ने सराहा

रायपुर, 27 अगस्त। एनएच एमएमआई, रायपुर के संचालक नवीन शर्मा ने बताया कि एनएच एमएमआई अस्पताल मे आए मरीजों के इलाज के लिए हर मुमकिन सुविधा प्रदान करते हैं। कोरोना के प्रकोप के कारण चल रहे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर, एन एच एम एम आई नारायना सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर ने छत्तीसगढ़, राज्य सरकार को वेंटिलेटर दान करके समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। एनएच एमएमआई नारायना सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर कोवीड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई अराजकता और तनाव की स्थिति में स्वस्थ संसाधनों की कमी एवं अचानक हुई मांग मे वृद्धि को अच्छी तरह समझता है।  मानव कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एनएच एमएमआई द्वारा प्रदान किए गये 5 वेंटीलेटर के साथ 10,000 मास्क एवं दस्तानों का उपयोग किया जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव ने सराहना करते हुए कहा एनएच एमएमआई ने हमेशा आगे बढ़ कर जनता एवं समाज के प्रति अपनी सेवाए प्रदान की हैं। पद्मभूषण डॉ देवी प्रसाद शेट्टी की दूरदर्शिता ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र मे नई व्यवस्था लाई है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारा एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर क साथ समायोजन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में सफल परिणाम लाएगा। 

सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,  निहारिका बारीक सिंह ने एनएच एमएमआई का आभार मानते हुए कहा  कि जिस समाज मे हम रहते हैं उसके प्रति हमारा उत्तरदायित्व को समझना मानवता का एक महत्वपूर्ण पहलू है। सरकार कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य की देखभाल एवं उचित इलाज़ प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news