कारोबार

भारत में अगले सप्ताह 'बिग बी' स्मार्टफोन लॉन्च करेगा टेक्नो
28-Aug-2020 7:31 PM
भारत में अगले सप्ताह 'बिग बी' स्मार्टफोन लॉन्च करेगा टेक्नो

नई दिल्ली, 28 अगस्त। ट्रांसियन होल्डिंग्स के ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने भारत में स्पार्क सीरीज के तहत नए बजट स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर ली है। यह फोन शाओमी के रेडमी नोट 8ए डुअल और रियमली के सी2 और सी11 को चुनौती देगा। टेक्नो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैगबिगबीइंटरटेनमेंट जारी किया है। इससे यह प्रतीत होता है कि टेक्नो का यह नया उत्पाद टेक्नो स्पार्क गो प्लस का उत्तराधिकारी होगा, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था।

नया स्पार्क डिवाइस अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को दी।

नए फोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एक बेहतरीन कैमरा हो सकता है। साथ ही साथ दर्शकों को मनोरंजन के लिहाज से शानदार अनुभव देने के लिए इसे हर लिहाज से प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया गया है।

टेक्नो ने बजट सेगमेंट में लगातार नए फीचर्स पेश किए हैं।

उसका टेक्नो स्पार्क गो प्लस पहली बार बाजार में सुपर बिग 6.52इंच एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आया था और इसकी कीमत सिर्फ 6299 रुपये रखी गई थी। इसी तरह टेक्नो स्पार्क पावर 2 में 6000 एमएएच की बैटरी थी, जो 10 हजार रुपये के सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया था।

अपने शानदार स्मार्टफोन्स के माध्यम से टेक्नो भारत में 50 लाख ग्राहक बना चुका है और यह संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।(IANS)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news