कारोबार

आईआईआईटी की तीसरी इंडस्ट्रिया एकेडिमिया मीट ऑनलाइन
29-Aug-2020 5:37 PM
आईआईआईटी की तीसरी इंडस्ट्रिया एकेडिमिया मीट ऑनलाइन

रायपुर, 29 अगस्त। अटल नगर स्थित आईआईआईटी के डॉयरेक्टर और वाइस चांसलर डॉ. प्रदीप के. सिन्हा ने बताया कि लीडिंग एजुकेशन इंस्टीटयूट इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ़ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ने तीसरे इंडस्ट्रिया एकेडिमिया मीट को ऑनलाइन होस्ट किया। इस इवेंट में  देश भर से इंडस्ट्री के टॉप एक्सपर्ट्स, फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट का उद्देश्य इंडस्ट्री और एकेडमिक कम्युनिटी के बीच की दूरी कम करना है।

 डॉ. सिन्हा ने सभी सम्मानीय गेस्ट, फैकल्टी और छात्रों का इवेंट में स्वागत किया। उन्होंने अपनी वेलकम स्पीच उस समय से शुरू की जब वह पांच साल पहले आईआईआईटी-एनआर के साथ जुड़े थे। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे इंस्टीटयूट को शुरुआती सालों के प्लेसमेंट में चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि  यह आने वाले प्रीमियम इंस्टीटयूट जैसे आईआईआईटी नया रायपुर के लिए क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है कि इंडस्ट्री के साथ लगातार संपर्क बनाये रखा जाए।

डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रो. पुण्य प्रसन्ना पल्तानी ने कहा, ये प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग टेक्नोलोजी के कटिंग एज पर आधारित थे जैसे कि आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, इन्टरनेट, डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, सिग्नल प्रोसेसिंग और वीएलएसआई डिजाइन आदि। इस तरह का इवेंट रातोंरात होना संभव नहीं है। इसकी शुरुआत महीनो पहले हो चुकी थी। यह केवल समर्पित और उत्साहित साथियों की वजह से संभव हो पाया।

ट्रेनिंग एंड करियर कॉल इंचार्ज डॉ. अमित कुमार ने छात्रों के करियर प्लानिंग और कैरियर एडवांसमेंट में आईएएम 2020 की भूमिका के बारें में बताया। टेक्नोलोजी शोकेस चैलेन्ज' थीम कई उपायों द्वारा विस्तृत किया गया और ‘टेक्नोलॉजी ड्रिवेन करियर अपार्चुनिटी’  सभी इंडस्ट्री  प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए अवसर द्वारा बात को पर्याप्त रूप से स्पष्ट किया गया था।

उन्होंने कई विषयों के बारे में विस्तृत चर्चा की, आज के इंजीनियरों को टेक्नोलोजी-ओरिएंटेड करियर के विविध विषयों का पता लगाने के लिए खुद को एक्सप्लोर करना चाहिए

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news