अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति मंजूर लेकिन हैरिस को नहीं : ट्रंप
29-Aug-2020 6:11 PM
अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति मंजूर लेकिन हैरिस को नहीं : ट्रंप

 वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देश में पहली महिला राष्ट्रपति देखना चाहेंगे लेकिन वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को प्रचार अभियान के दौरान यह बात कही। उन्होंने न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी एयरपोर्ट पर समर्थकों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी चुनाव में हैरिस के खराब प्रदर्शन का ट्रंप ने मजाक उड़ाया।

उन्होंने कहा, "और यह आपकी प्रेसीडेंट होगी, संभवत:? मैं ऐसा नहीं सोचता। मुझे ऐसा नहीं लगता।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं पहली महिला राष्ट्रपति को भी देखना चाहता हूं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि कोई महिला राष्ट्रपति उस स्थिति में आए जिस तरह से वह करेंगी और वह इसके योग्य नहीं हैं।"

राष्ट्रपति ने कहा, "वे सब कह रहे हैं 'हमें इवांका चाहिए'.. मैं उन्हें दोष नहीं देता।"

इस महीने की शुरुआत में, हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर औपचारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी महिला बनकर इतिहास रच दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news