कारोबार

रामकृष्ण केयर में राज्य का पहला हृदय 3डी मैपिंग वर्कशॉप - डॉ. दवे
01-Sep-2020 5:13 PM
रामकृष्ण केयर में राज्य का पहला हृदय 3डी मैपिंग वर्कशॉप - डॉ. दवे

रायपुर, 1 सितंबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने एक और कामयाबी हासिल की और प्रतिष्ठित कैप कॉर्डियोलॉजिस्ट ने राज्य का पहला हाईडेफिनिशन 3डी मैपिंग वर्कशॉप आयोजित किया।

अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ने बताया कि 3डी मैपिंग, अनियमित दिल की धड़कन (अतालता) या दिल की धड़कन के विकारों के उपचार का एक अत्यधिक विशिष्ट रूप है। 5 रोगियों पर इस प्रक्रिया का उपयोग कर सफल उपचार किया गया। ये मरीज दिल के धड़कन की बीमारी जिसमें जान का खतरा था उससे पीडि़त थे जैसे -वेन्ट्रीकुलर टैकीकॉर्डिया, एट्रियल फ्लूटर, एट्रियल फेब्रिलेशन (हृदय की अतालता) आदि। 

डॉ. परवेज ने बताया कि 3डी मैपिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मरीज की बिना सर्जरी किए उपचार किया जाता है, इसमें 3डी मैप का उत्पादन करने के लिए कैथेटर को हृदय में डाला जाता है फिर असामान्य धड़कन की उत्पत्ति का पता लगाया जाता है और उपचार कर इन अनियमित दिल की धड़कन को ठीक किया जाता है।

डॉ. दवे ने बताया कि यह राज्य का पहला अस्पताल है जहां अनियमित दिल की धड़कन के इलाज के लिए ऐसी नवीनतम उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। डॉ. दवे एवं एचसीसीओ संदीप रूपेरिया ने इस तकनीक की सफलता के लिए हृदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों व उनकी टीम को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news