अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको में जुलूस के दौरान गोलीबारी, 8 की मौत
03-Sep-2020 2:08 PM
मेक्सिको में जुलूस के दौरान गोलीबारी, 8 की मौत

मेक्सिको सिटी, 3 सितंबर (आईएएनएस)| मेक्सिको के क्वेनार्वाका शहर में शोक संबंधी जुलूस में शामिल हुए लोगों पर हमलावरों द्वारा गोलीबारी करने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के चश्मदीदों ने कहा कि हमलावरों ने शहर के एंटोनियो बैरोना के पड़ोस में एक निजी आवास पर वाहनों पर पहुंचे और उन लोगों पर गोलीबारी की, जो मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गए एक युवक के शव के साथ जुलूस में चल रहे थे।

मोरेलोस राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय और पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंगलवार की रात तो 10.40 पर हुए हमले में 15 और 16 वर्ष की आयु के दो किशोर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं।

चार पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।

बयान में कहा गया है कि घायलों में तीन महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में स्थानीय संगठित अपराध का संकेत मिला है।

घटना में करीब 40 गोलियां दागे जाने की बात कहते हुए अधिकारियों ने कहा, "बैलिस्टिक सामग्री के प्रारंभिक फोरेंसिक अध्ययन के अनुसार, घटना में इस्तेमाल किए गए बड़े हथियार हाल ही में दर्ज किए गए अन्य अपराधों में भी शामिल हैं।"

क्वेनार्वाका मोरेलोस राज्य की राजधानी है जहां कई संभ्रांत व्यक्तियों का घर हैं। यहां हालिया सालों में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में वृद्धि हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news