अंतरराष्ट्रीय

इमरान ने महिला कैदियों की जल्द रिहाई के आदेश दिए
03-Sep-2020 6:17 PM
इमरान ने महिला कैदियों की जल्द रिहाई के आदेश दिए

इस्लामाबाद, 3 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संबंधित अधिकारियों को महिला कैदियों की जल्द रिहाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसमें ट्रायल और दोषी पाए गए दोनों तरह की महिला कैदियों की रिहाई के आदेश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, खान ने एक बैठक कर, उसके बाद बुधवार को ट्वीट में अपने निर्णय की घोषणा की।

पीएमओ के एक सूत्र ने डॉन समाचार को बताया कि, प्रधानमंत्री ने देखा कि बड़ी संख्या में महिला कैदी सिर्फ इसलिए जेल में बंद थी, क्योंकि वे जुर्माना नहीं भर पा रही थीं।

सूत्र ने आगे कहा कि खान ने कहा कि " सरकार उन सभी कैदियों की रिहाई का सारा खर्च उठाएगी, जिनकी बाकी सजा तीन साल से कम थी और वे जुर्माना नहीं भरने के कारण जेल की सजा काट रही थीं।

इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी, अटॉर्नी जनरल और बैरिस्टर अली जफर के साथ बैठक के बाद निर्देश जारी किए हैं।

खान का यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा अप्रैल में जारी एक अंतरिम आदेश के मद्देनजर आया है, जिसमें कोर्ट ने सरकार को शारीरिक या मानसिक बीमारी से पीड़ित कैदियों को रिहा करने का निर्देश दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news